सुदामा चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्घालु

1 min read
Spread the love

मुरसान : श्रीमद भागगत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन सुदाम चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। जिसमे भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती ने दुनिया को यह संदेश दिया कि राजा हो या रंक दोस्ती में सब बराबर होते हैं। कथा के अंतिम दिन श्रोताओं की खूब भीड़ उमड़ी रही । कस्बा मुरसान के भघेले मुहल्ले में चल रही श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचक ममता शास्त्री ने कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां है। द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने राजमहल के द्वार पर पहुंच गए। यह सब देख वहां लोग यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर सुदामा में ऐसा क्या है जो भगवान दौड़े दौड़े चले आए। बचपन के मित्र को गले लगाकर भगवान श्रीकृष्ण उन्हें राजमहल के अंदर ले गए और अपने सिंहासन पर बैठाकर स्वयं अपने हाथों से उनके पांव पखारे। कहा कि सुदामा से भगवान ने मित्रता का धर्म निभाया और दुनिया के सामने यह संदेश दिया कि जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। राजा हो या रंक मित्रता में सभी समान हैं और इसमें कोई भेदभाव नहीं होता। कथावाचक ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण सरल शब्दों में वर्णन किया कि उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। इस मौके पर मुरसान नगर पंचायत चेयरमैन रजनेश कुशवाह के अलावा सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *