बाबा खाटू श्याम के मंदिर पर सजाया फूल बंगला
1 min readसिकंदराराऊ : मंडी गांधी गंज स्थित बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर पर एकादशी के उपलक्ष में भक्तों के द्वारा फूल बंगला सजाया गया तथा भजन कीर्तन कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों में एकादशी पर्व को लेकर सुबह से ही उत्साह नजर आ रहा था महिलाओं ने सुबह मां तुलसी की परिक्रमा कर व्रत रखा तथा मंदिर के मुख्य पुजारी राजकुमार उपाध्याय जी के द्वारा बाबा का भव्य श्रंगार कर फूल बंगला सजाया गया। जिसमें भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन कर भजन संध्या का आयोजन किया तथा प्रसाद वितरण किया। जिसमें सभी भक्त बाबा के भजनों पर झूमते गाते हुए नजर आ रहे थे।
जिसमें मुख्य रुप से राजकुमार उपाध्याय, सौरभ वार्ष्णेय, राजेंद्र अग्रवाल, संजीव माहेश्वरी, करन राजोरिया, चिराग वार्ष्णेय, उमेश चंद्र वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, उत्कृष्ट ववार्ष्णेय, देव सक्सेना, कपिल सक्सेना, राहुल वार्ष्णेय, राधे वार्ष्णेय, अंश वार्ष्णेय, ध्रुव वार्ष्णेय, गजेंद्र वार्ष्णेय, वीरेंद्र गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, नितिन माहेश्वरी , विष्णु वार्ष्णेय, विष्णु माहेश्वरी, तुषार वार्ष्णेय, अमित महाजन मौजूद रहे।