शुभी हॉस्पिटल के सामने हुआ विशाल देवी जागरण
1 min read
सादाबाद : जलेसर रोड स्थित शुभी हॉस्पिटल के सामने विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया देवी जागरण में रात भर भक्तों ने मैया के गीतों का आनन्द लिया है वहीं शिव शंकर भोलेनाथ के अलावा राधा कृष्ण, बांके बिहारी, काली स्वरूपो का सजीव चित्रण कलाकारों धारा किया गया है |