गायक अरुण पचौरी ने दी प्रस्तुति : खाटू श्याम भजन संध्या में जमकर झूमे श्रद्धालु

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : मोहल्ला ब्राह्मण पुरी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार की शाम खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरूआत श्री बालाजी जागरण मंडल हरिगढ़ के कलाकारों द्वारा रात्रि नौ बजे श्याम आरती के बाद की गई। भजन संध्या में गायक अरुण पचौरी एवं केपी राणा ने अपने भजनों से समा बंध दिया। आयोजकों द्वारा पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हारे का सहारा है मेरा श्याम धनी, कीर्तन की है रात बाबा आज थने आनो छे, सजा दो घर को गुलशन-सा मेरे सरकार आए हैं के साथ ही निमाड़ी भजन खाटू आवा ना खाटू रही जावांगा, नीतो तुक हमरा गांव लई जावांगा आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। खाटू श्याम भजन संध्या में सज्जाकारों ने खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया। दरबार में श्याम प्रेमियों को अपने लाड़ले बाबा श्याम के साक्षात दर्शन की अनुभूति हो रही थी।कलाकारों ने भोर की लालिमा तक बाबा श्याम के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को रसपान कराया। खाटू श्याम भजन संध्या के दौरान भजन गायक अरुण पचौरी , एवं केपी राणा के भजनों पर श्याम प्रेमियों ने भक्ति के रस में डूबकर भजन संध्या का आनंद लिया। आयोजकों राजू राजोरिया एवं विनोद राजोरिया द्वारा भजन संध्या के लिए आने वाले धर्म प्रेमियों के लिए आकर्षक व्यवस्था की गई । सभी को मंच पर बुलाकर हवन में आहुति दिलाने सम्मान प्रतीक पट्टा पहनाने तथा तिलक लगाने एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विनोद राजोरिया, राजकुमार राजोरिया, सत्यम राजोरिया, करन राजोरिया, विवेक राजोरिया, नरेश चतुर्वेदी, कन्हैया वार्ष्णेय, रिंकू भारद्वाज, सुखदेव कुशवाह , शेखर वर्मा, कपिल वर्मा, राजू एटा वाले, रिंकू वार्ष्णेय, गजेंद्र वार्ष्णेय , राजेंद्र अग्रवाल अनिल वार्ष्णेय, श्याम उपाध्याय, मनोज वार्ष्णेय, विशाल पचौरी , उत्कर्षवर्ती पाठक, शशांक दीक्षित, शिवहरी शर्मा, सौरभ वार्ष्णेय, सौरभ कोहली देवेश सक्सेना , नितिन माहेश्वरी, विष्णु वार्ष्णेय, चिराग वार्ष्णेय, वासु माहेश्वरी, आकाश वार्ष्णेय, युग वार्ष्णेय, अनंत देव चतुर्वेदी, प्रांजल चतुर्वेदी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, सुमित पचौरी, नीरज वार्ष्णेय मौजूद रहे।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *