प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव पर तीसरे दिन श्री राम कथा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व मां जानकी के विवाह का वर्णन किया
1 min readहसायन : श्री राम कथा के तीसरे दिन आचार्य श्री रामदेव चतुर्वेदी जी के द्वारा आज भगवान राम विवाह का वर्णन किया गया जिसके बाद हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष अंकुर शर्मा के द्वारा आचार्य श्री रामदेव चतुर्वेदी जी महाराज व पागल दास महाराज को पगड़ी व राधा कृष्ण की छवि चित्र देकर सम्मानित किया इस मोके पर आशीष गुप्ता ,गोविन्द वाष्णे ,चारुल कुमार ,यश कोशिक ,डॉ बबलू शर्मा ,किशन वर्मा ,सतीश वार्म ,ओम प्रकाश उपाध्याय ,भावेश सेंगर, मोनी शर्मा आज श्रोता गण मौजूद रहे।