यशोदा भवन पर महिलाओं ने की संकटा माता की पूजा अर्चना

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला नगला लाला में जीटी रोड स्थित यशोदा भवन पर नवमी के अवसर पर शुक्रवार को महिलाओं द्वारा श्रद्धा एवं आस्था के साथ संकटा माता की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने जगत जननी मां जगदंबे से सभी संकटों को दूर करने और सौभाग्य एवं संतान की दीर्घायु तथा रक्षा की कामना की गई। इस अवसर पर पूजा अर्चना करके सुहागिन महिलाओं को भोजन कराया गया तथा उन्हें सुहाग का सामान एवं उपहार भेंट किये।
महिलाओं ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि संकटा माता की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं । संकटा माता अपने भक्तों पर कृपा करने वाली हैं, जो महिलाएं नियम पूर्वक आस्था और भक्ति के साथ संकटा माता की पूजा अर्चना करके सुहागिनों को भोजन कराती हैं और बाहर की वस्तुएं दान करती हैं, उनका कल्याण होता है।
इस अवसर पर रश्मि पाठक, कांता देवी, प्रेमवती वार्ष्णेय, माधुरी चतुर्वेदी, लक्ष्मी देवी, मीरा देवी, प्रियांशी वाजपेयी , विमलेश देवी, कुमारी मनु, बसन्ती देवी आदि मौजूद रहीं।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *