श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी श्री विनय कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुबह सुंदरकांड का पाठ तथा शाम को महिलाओं के द्वारा भजन संध्या का आयोजन कर भंडारा किया गया । वहीं मुख्य संयोजक पूर्व चेयरमैन विजय भारत कुलश्रेष्ठ के द्वारा बताया गया कि मंदिर पर हर वर्ष इसी प्रकार के प्रोग्राम किए जाते हैं। जिसमें भक्तों के द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से विनय कुमार मिश्रा, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, मुकुल गुप्ता, अखंड भारत, उमेश वार्ष्णेय,मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, सुशीला चौहान, संतोष पोरस, नीलम माहेश्वरी, कुमकुम शर्मा, पूनम, डॉली माहेश्वरी, निशा उपाध्याय, रजनी, शैलेश गुप्ता, मीना माहेश्वरी, निधि सक्सेना, रजनी वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।