श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री मंदिर बगिया बारहसैनी कमेटी द्वारा की गई पूजा अर्चना

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : बगिया बारहसैनी में श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री मंदिर बगिया बारहसैनी कमेटी द्वारा शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्णा का अभिषेक व पोशाक चढ़ाई गयी। जिसकी पूजा सुभाष दीक्षित व मंदिर पुरोहित अनु दीक्षित ने कराई। पूजा अर्चना में युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, अंशु वार्ष्णेय, यशोदा वार्ष्णेय, उमा गौतम, ध्रुव, दक्षम, तनव , हिमांशु आदि भक्त शामिल रहे ।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *