राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
1 min readहाथरस : आज कृष्ण जन्मोत्सव राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के रूप में मनमोहक लग रहे थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या चारू गुप्ता ने कृष्ण और राधा बने बच्चों का माल्यार्पण कर, तथा भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राईमरी के छात्रों ने कृष्ण भजन गाए तथा नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं के गीत गाकर सब का मन मोह लिया। कक्षा प्रेप के छात्रों ने राधा कृष्ण के रूप में झांकी निकाली। सभी छात्रों ने ताली बजाकर सभी का स्वागत व उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या चारू गुप्ता व सभी शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।