हाथरस : गणेश धाम पर धूमधाम के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी महोत्सव

1 min read
Spread the love

हाथरस : नगर के मोहल्ला तबेला गली स्थित गणेश धाम पर गणेश चतुर्थी पर्व बुधवार को श्रद्धा भाव से मनाया गया।प्राचीन गणेश मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए उमड़े।विद्वान आचार्य पंडित धीरज चतुर्वेदी के पावन सानिध्य में विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने गणेश भगवान की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजक राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गादत्त उपाध्याय ने पटका एवं फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं प्रदेश महासचिव राकेश उपाध्याय तथा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उपाध्याय का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन दिन भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का महोत्सव भारत में हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी की पूजा करने से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं खत्म हो जाती हैं। गणेश भगवान विघ्नहर्ता हैं। वह सभी लोगों के कष्ट हर लेते हैं और सभी प्रकार के विघ्नों को दूर करते हैं। भगवान गणेश प्रथम आराध्य हैं। प्रत्येक धर्म कर्म के दौरान सर्वप्रथम उन्हें पूजा जाता है।
गणेश चतुर्थी पर्व पर भगवान गणेश के मंदिर की आकर्षक ढंग से सजावट की गई थी। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों ने मंदिर आकर पूजा अर्चना की। भगवान गणेश की प्रतिमा का अभिषेक कर उसे बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। सायं मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को बांधे रखा।
इस अवसर पर राकेश उपाध्याय, मोहित उपाध्याय, दुर्गा दत्त उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, विवेक शर्मा, विवेक सिसोदिया , सुशील सिसोदिया , जय किशोर उपाध्याय, राम किशोर उपाध्याय, देव अग्रवाल , कृष्णा ठाकुर, हिमांशु अग्रवाल, रितिक पांडेय, अनंत देव चतुर्वेदी, पीयूष अग्रवाल , अंशुल सर्राफ, अजय अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल , कमल सैनी, सुशील उपाध्याय, शिवकांत श्रोती आदि मौजूद रहे।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *