धार्मिक आयोजनों से समाज को मिलती है ऊर्जा: विपिन वार्ष्णेय
1 min readसिकंदराराऊ : बुधवार को पूरे नगर में गजानन की धूम नजर आई। गणेश चतुर्थी के मौके पर बगिया बारहसैनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भव्य गणेश यात्रा को देखने के लिए नगर समेत आसपास के क्षेत्रों से अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। स्वचलित झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ शाम तक रथयात्रा वाले मार्ग पर आ डटी। सड़क किनारे बने घरों और प्रतिष्ठानों की छतों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ शाम से ही जुट गई। देवा ओ देवा, गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन उद्घोष के साथ गणेश शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विपिन वार्ष्णेय ने फीता काटकर तथा गणेश भगवान की पूजा अर्चना करके किया। श्री वार्ष्णेय ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज को ऊर्जा मिलती है । मेला और अनुष्ठान भारतीय संस्कृति की परंपरा है। संस्कृति के संरक्षण के लिए परंपराओं का जीवित रहना आवश्यक है।
रथयात्रा में स्वचलित झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। श्रद्धालु झांकियों को झुककर नमन करते दिखाई दिए। शोभायात्रा में झांकियों के साथ बैंड बाजा व ढोल ताशे भी शामिल रहे। जिसमें दर्जन भर झांकी , मुरादाबाद से मयूर नृत्य, सरदारों का जत्था, अलीगढ़ काली अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों में भारी उत्साह नजर आया।
इस अवसर पर विशाल वार्ष्णेय , पंकज गुप्ता , दाऊ दयाल वार्ष्णेय, बृज बिहारी कौशिक, विकास वार्ष्णेय, मेला अध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय , अखिल वार्ष्णेय , प्रकाश वार्ष्णेय, शांतम माहेश्वरी , हर्षित वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, सानू वार्ष्णेय, तन्नू वार्ष्णेय, मनभव वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, निशान्त वार्ष्णेय, दर्पण, अनुज, दीपक कटारा,पुलकित , राधे, शुभम, सुमित, विष्णु, आदि मौजूद रहे |