धूमधाम के साथ किया भगवान श्री गणेश प्रतिमाओं का जल में विसर्जन

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : शुक्रवार को कस्बा में धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश प्रतिमाओं का जल में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओ द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच श्री गणेश को विदाई दी गई।
गणेश चतुर्थी से गणेश महोत्सव शुरू हुआ । घरों एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को श्रद्धा पूर्वक विराजमान किया गया । शुक्रवार को भक्तो द्वारा धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को गंगा घाटों पर ले जाकर गंगा जल में विसर्जन किया गया । विसर्जन से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा कस्बा में भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में भक्त ढोल नगाड़ों एवं डीजे पर थिरकते हुए नजर आए । भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भक्तो में खासा उत्साह दिखाई दिया । शोभायात्रा में भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा का भक्तो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ…के जयघोषों से कस्बा का वातावरण भगवान श्री गणेश की भक्तिमय हो गया ।
भक्तो ने भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनोती मांगी । शोभायात्रा के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री गणेश को विदाई दी । इस मौके विनोद शर्मा, आर्य शर्मा, कुसुम लता शर्मा ,रेखा शर्मा, वर्षा शर्मा , इशिता शर्मा , प्रतिभा शर्मा , दीपांशु शर्मा, लक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे ।

vinay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *