सिकन्दराराऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
1 min readसिकन्दराराऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ मोहल्ला ब्राह्मणपुरी में स्थित सैनी वाली गली में हनुमान जी के मन्दिर में हुआ । स्थानीय लोगों द्वारा इसी मन्दिर पर आज सुंदरकांड का पाठ भी कराया गया । युवाओं ने और भक्तों ने पूरी आस्था के साथ बड़ी संख्या में भागीदारी की एवं प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री भानू प्रताप सक्सेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह निशान्त पाराशर, विहिप के मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय, बजरंग दल के नगर संयोजक अन्नू सैनी, विपिन जी लाल, राज वार्ष्णेय, दीपक सक्सेना, हर्षित भारद्वाज, गोविंद ठाकुर, निशांत चौहान, अमन गुप्ता, संतोष बघेल, राम यादव, विशाल गौतम, अभिषेक सक्सेना, आशीष दीक्षित, लोकेन्द्र बघेल, कुनाल बघेल, सौरभ ठाकुर, केशव वार्ष्णेय, मयंक ठाकुर, अभिषेक गौतम, तरुन कश्यप, सतेंद्र यादव, वंश यादव, कुनाल यादव, प्रियांशु बघेल, नवांश माहेश्वरी, नारायण यादव, वरदान वार्ष्णेय, केशव सोनी, कुनाल वर्मा, शशांक वैश्य, शुभम वार्ष्णेय, अंकुर सैनी, आयुष मुदगल, अमन महाजन, युग वार्ष्णेय, मोहित कुमार गौरव सैनी बूथ अध्यक्ष, चित्रांश सैनी बूथ उपाध्यक्ष, राहुल श्री राम दत्त जी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ।