गणेश विसर्जन के अवसर पर जमकर उड़ाया गया अबीर गुलाल
1 min readसिकंदराराऊ : अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की धूम रही। बैंडबाजों के साथ गणेश प्रतिमाएं लेकर शोभायात्राएं निकाली गईं। बगिया बारहसैनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से गणेश विसर्जन के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई । जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाओं का विभिन्न स्थानों पर विसर्जन किया।
शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक गणेश प्रतिमाओं को लेकर शोभायात्राएं निकाले जाने का सिलसिला जारी रहा। नगर के मोहल्ला बगिया बारह सैनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में गणेश चतुर्थी पर स्थापित की गईं। गणेश प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। गणेश प्रतिमा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा में बैंडबाजों की धुनों पर युवक थिरकते हुए चल रहे थे। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने जमकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। शोभायात्रा निकालकर गणेश प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर हिमांशु वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय , अखिल वार्ष्णेय, बंशी पौनिया, पंकज वार्ष्णेय , मीठी सुपारी , प्रकाश वार्ष्णेय , अथर्व वार्ष्णेय, अभिनव वार्ष्णेय , मनोज वार्ष्णेय , मनभव वार्ष्णेय, ऐश्वर्य वार्ष्णेय , खिललो बाबा , देव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।