30 अक्टूबर को मनाया जाएगा गयाप्रसाद जी महाराज का 130 वां जन्म जयंती महोत्सव

1 min read
Spread the love

हाथरस 27 अक्टूबर । ब्रज वसुंधरा के परम संत एवं बाबा के लाला की जय, लाला के बाबा की जय, जयघोष से प्रख्यात पंडित श्री गयाप्रसाद जी महाराज गोवर्धनवासी की 130 वां जन्म जयंती महोत्सव शहर में 30 अक्टूबर को भारी धूमधाम से मनाया जा रहा है और महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। वहीं गिरिराज धाम से गोवर्धन महाराज भी हाथरस पधारेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे । आयोजकों द्वारा समस्त धर्म प्रेमी जनता से भारी संख्या में महोत्सव में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।। श्री गोवर्धन सेवा समिति व श्री राम दरबार प्रभात फेरी मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बाबा पंडित श्री गयाप्रसाद जी महाराज के भक्तों द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम संत पंडित गयाप्रसाद जी बाबा श्री गोवर्धन वालों का 130 वां जन्म महामहोत्सव कार्तिक सुदी छठ 30 अक्टूबर को बड़ी ही धूमधाम से शहर के मेडूं गेट स्थित गोपाल धाम पर आयोजित होने जा रहा है। बाबा पंडित श्री गयाप्रसाद जी महाराज का उत्सव मनाने के लिए उनके प्राण प्रिय श्री गिरिराज जी महाराज श्री गोवर्धन धाम से गोपाल धाम में पधारेंगे। जहां उनका पंचामृत से विद्वान विप्रों के सानिध्य में महाभिषेक आयोजित होगा। जबकि अनेकानेक कीर्तनी वैष्णव जन ढोलक, मजीरों की पावन सन्निधि में हरिनाम संकीर्तन करके अपनी अपनी वाणी पवित्र करेंगे और उसी दिन शाम को भव्य एवं दिव्य फूल बंगला व छप्पन भोग दर्शन तथा हरिनाम संकीर्तन सांयकाल 6 बजे से प्रारंभ होगा।। उक्त महा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज आयोजित प्रेस वार्ता में श्री गोवर्धन सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम आज 28 अक्टूबर से ही प्रारंभ हो गया है और इसके तहत प्रात : काल प्रभात फेरी ,नाम संकीर्तन करते हुए बाबा के नवनिर्मित मंदिर घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों में होते हुए श्री कृष्ण गौशाला में जाकर गौ पूजन करेंगे। शाम को श्री राम चरित्र मानस, सुंदरकांड पाठ एवं हरिनाम संकीर्तन मंदिर प्रांगण घंटाघर पर ही भक्त लोग करेंगे। क्योंकि पंडित गयाप्रसाद जी महाराज को घंटाघर पर ही रासलीला में बाल कृष्ण श्री रासबिहारी भगवान ने अपनी ओर खींचा था और हाथरस छुड़ाकर अपने साथ श्री गिरिराज धाम ले गए ।। उन्होंने बताया कि कल 29 अक्टूबर को भी उक्त कार्यक्रम रहेगा और 30 अक्टूबर को बाबा के मंदिर में और गोपाल धाम में सायं काल 6 से छप्पन भोग एवं फूल बंगला के दर्शन, महाआरती, नाम संकीर्तन आदि कार्यक्रम हरि इच्छा तक चलते रहेंगे। उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी जनता से भारी संख्या में बाबा के जन्म जयंती महोत्सव में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।। प्रेस वार्ता में पंडित भोले शंकर शर्मा, उमेश शर्मा, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, राकेश वर्मा, सीताराम अग्रवाल, बंटी मनोज अग्रवाल, श्यामसुंदर गोयल, संजय अग्रवाल, हरीश मेडिकल, अजय अग्रवाल, गुलशन सूरी, आशीष जैन, शिवकुमार, मदन अग्रवाल, मनोज बूटिया आदि के अलावा श्री गोवर्धन सेवा समिति व श्री राम दरबार प्रभात फेरी मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *