श्री राम कथा के शुभारंभ के मौके पर धूमधाम से निकली कलश यात्रा
1 min readसिकन्दराराऊ : नगर के मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी स्थित ओम बाबा मंदिर पर होने वाली श्री राम कथा के उपलक्ष्य में बगिया बारहसैनी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकलीं, जहां श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बैंड बाजे की धुन पर युवा थिरकते चल रहे थे। कलश यात्रा ओम बाबा मंदिर पर संपन्न हुई ।
ततपश्चात शुरू हुई श्री राम कथा में कथा वाचक पंडित श्री दशरथ भाई जी मंदसौर ने कहा कि भक्ति करना तथा भगवान की कथा सुनना ही काफी नहीं है, पर सुनी हुई कथा पर अमल करना जरूरी होता हैं।
उन्होंने कहा कि सभी संतों व धार्मिक ग्रंथों का यही संदेश है कि अपने माता पिता व गुरुओं को आदर व सत्कार अपना धर्म समझ कर करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री रामकृष्ण दास त्यागी जी महाराज , राजेश्वर दास महाराज कछला, कुन्तादास माता जी, शुभाश शर्मा, मुकेश चौहान , जानकीदास जी, जगदीश बाबा , सुदेश चौहान , आशुतोष, सचिन, राघवेन्द्र, प्रदीप चौहान आदि लोग उपस्थित थे।