खुला हुआ है, खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार

1 min read
Spread the love

सिकन्दराराऊ : चहुँओर ओर महकती इत्र की खुशबू। फल के साथ बेला व चमेली तथा रंगबिरंगे सुगंधित फूलों से सजा दरबार। पीले रंग की पोशाक और बाहर के फूलों व मेवों की 31 मालाओं से सजे बाबा खाटू श्याम की मनोहारी छटा। मौका था खाटू श्याम जन्मोत्सव पर आयोजित लाडला खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से आयोजित खाटू श्याम संकीर्तन एवं भजन संध्या का। गांधीगंज स्थित रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम को खास बना रहीं थीं भक्ति की स्वर लहरियां। संकीर्तन का शुभारंभ श्यामप्रेमियों ने बाबा श्याम के समक्ष पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।

भजन गायक भावना सिंह ने ‘हारे के सहारे आ जा..तेरा गुणगान सावरे करते रहेंगे…” गायक प्रीति सिंह ने ‘खुला हुआ है, खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार…’, तथा ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है..भजन गाकर भक्ति रस बिखेरा।
गणेश वंदना से भजनो की शुरुआत की | देर रात तक चले संकीर्तन में सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आये | श्री लाडला खाटू श्याम सेवा समिति के सदस्यों की ओर से श्याम बाबा की मंगल आरती उतारी गई।
इस अवसर पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय, भाजपा अध्यक्ष नीरज वैश्य ने खाटू श्याम की पूजा अर्चना की तथा आयोजकों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर गजेंद्र वार्ष्णेय, राजेन्द्र अग्रवाल, सौरभ वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, अनिल गुप्ता, नीरज वैश्य, पंकज गुप्ता, पुष्प कुमार, उत्कर्ष पाठक, सौरभ कोहली, बबलू सिसोदिया, सुरेंद्र वार्ष्णेय, शांतनु जैन आदि थे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *