गांव बाजीदपुर में 13 नवंबर से होगा श्री राम कथा का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव बाजीदपुर स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री रामलीला महोत्सव समिति वाजीदपुर द्वारा जन सहयोग से 13 नवंबर से 21 नवंबर तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आचार्य श्री बृजेश पाठक जी श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराएंगे।
आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित होंगे। दोपहर 12:00 से 5:30 तक कथा का आयोजन होगा। उन्होंने समस्त सनातन प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से श्री राम कथा में शामिल होने पर कथा का श्रवण करके पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।