खाटू श्याम भजन संध्या में भक्ति में लीन होकर रात भर झूमे श्रद्धालु
1 min readसिकंदराराऊ : श्री लाडला खाटू वाला सेवा समिति द्वारा गुरुवार को श्रीश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर नगर की रामलीला मैदान में भाव खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालु भक्ति भाव से सराबोर होकर झूमते रहे। भजन गायक माधुरी निखाडे भोपाल एवं राजा सांवरिया आगरा ने अपने लोकप्रिय भजनों की धुन पर सभी श्रद्धालुओं को झूम के लिए मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर पंकज गुप्ता, वैभव गुप्ता , राजेंद्र अग्रवाल, मनोज परी वाले , सौरव कोहली, मोनू महेश्वरी, हर्ष वार्ष्णेय, राधे वार्ष्णेय, तिलक वार्ष्णेय, राजकुमार वार्ष्णेय, देवेश सक्सेना, कपिल सक्सेना , करण राजोरिया, तुषार वार्ष्णेय , सौरभ वार्ष्णेय, शिव वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-