रामलीला महोत्सव का हुआ श्री गणेश पूजन
1 min readहम आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हसायन के मोहल्ला किला खेड़ा रामलीला दरबार में प्रभु श्री राम लीला का श्री गणेश पूजन विद्वित रूप से मंत्र उच्चारण वरिष्ठ पंडित श्री राधा कृष्ण दीक्षित द्वारा प्रभु श्री रामलीला महोत्सव का श्री गणेश पूजन ध्वज पताका पूजन श्री राम युवा क्लब कमेटी द्वारा विधि विधान से किया गया
रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष मोनी शर्मा बौहरे मेडिकल वालों के द्वारा विधिवत रूप से किया गया मोनी शर्मा ने नगर हसायन की जनता से कहां है की श्री हनुमान बगीची पर रामानंद सागर प्रभु श्री राम की रामलीला प्रोजेक्टर द्वारा दिखाई जाएगी सभी भक्त समय पर आकर प्रभु श्री राम की लीला देखें अपने जीवन को धन्य बनाएं।
INPUT – YATENDRA PRATAP