पुष्पदंत जी महाराज के मोक्ष कल्याणक दिवस पर जैन मंदिरो में भक्ति व नृत्य के साथ चढाया लड्डू, जैन ज्वैलर्स संचालक सुधीर जैन व संदीप जैन ने ली शांतिधारा की बोली
1 min readहाथरस : पुष्पदंत जी महाराज के मोक्ष कल्याणक दिवस के मौके पर सभी जैन मंदिरो में भक्ति व आरती के साथ लड्डू चढाया गया था। शहर के सभी जैन मंदिरो में पर्यूषण पर्व के पाॅचवें दिन प्रातः से शुरू हुई पूजा अर्चना दोपहर 12 बजे तक चली थी। मुनी विश्व विजय सागर जी महाराज के सानिध्य में नयाबांस स्थित श्री चंदा प्रभु भगवान मंदिर में शनिवार को प्रातः बाल पंडित विशाल जैन द्वारा अभिषेक, शांति धारा के उपरांत लड्डू चढाया था और बताया में सैकडो अघ्र्य चढाये गये थे। पर्यूषण पर्व के मौके पर समाज के तमाम महिला-पुरूष व बच्चो दस दिन का उपवास कर रहे है कोई निर्जला व्रत रख रहा है तो कोई 24 घंटे में एक बार जल लेकर उपवास कर रहा है किसी ने मीठा तथा किसी ने नमक का त्याग कर दिया है। नया गंज स्थित ठाकुर नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक शांति धारा की बोली सुधीर जैन, संदीप जैन जैन ज्वैलर्स व महावीर जैन फर्नीचर द्वारा ली गयी थी। पूजन अभिषेक के उपरांत पुष्पदंत जी महाराज के मोक्ष कल्याणक दिवस पर महिलाओं ने नृत्य करते हुए लाडू चढाया था। इसी तरह हलवाई खाना स्थित पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में राकेश जैन व मुदित जैन द्वारा पूजा अर्चना करायी गयी और लाडू चढाया गया था। सभी जिन मंदिरो में नित्य नियम पूजा अर्चना के उपरांत शाम के समय शास्त्र सभा और धर्म पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है प्रतिदिन महिला-पुरूष व बच्चो को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया जा रहा है।
इस मौके पर कमलेश जैन, संजीव जैन लुहाडिया, अनिल जैन गुड्डू, अमित जैन, पंकज जैन, मुकेश जैन एलआईसी, पंकज जैन ट्रंक वाले, मोनू जैन, यतीश जैन, आकाश जैन, अनूप जैन, मनु जैन, छीतरमल जैन, कैलाश चंद जैन सूत वाले, श्वेतांक जैन, अतुल जैन, संजीव जैन, संजीव जैन भूरा, नेमिचंद जैन, धर्मेंद्र जैन, सुभाष चंद जैन, सौरभ जैन रानू, सम्यक जैन, ललित जैन, राजा जैन, जितेंद्र जैन, बॉबी जैन, हरविंदर जैन, संजीव जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI