भंडारे प्रसादी का आयोजन कर मनाया राधाष्टमी पर्व
1 min readअलीगढ : भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की ह्रदय प्रिय राधा का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। पूरे देश में राधाष्टमी का पर्व शनिवार 23 सितंबर को मनाया गया वहीं ब्रज क्षेत्र में इस महापर्व की खासी उत्सुकता देखने को मिली। इसी क्रम में वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान मे सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर वरदान मंडप के सामने निकट आरटीओ ऑफिस अलीगढ़ जीटी रोड पर राधा जू किशोरी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया।
संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,शिवम शास्त्री,ऋषि शास्त्री,ओम वेदपाठी आदि आचार्यों ने राधारानी की प्रतिमा का विभिन्न वस्तुओं के साथ स्नान करवाकर सुंदर वस्त्रो से सुशोभित किया और समाजू राधा रानी सहित भगवान श्री कृष्ण की स्तुति का पाठ किया।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने इस अवसर पर बताया कि पौराणिक शास्त्रों में राधा रानी को श्री कृष्ण की बाल सहचरी,भगवती शक्ति माना जाता है। राधा रानी श्री कृष्ण के प्राणों की अधिष्ठात्री देवी हैं। राधा अष्टमी को भगवती राधा की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में सभी रोग, दोष, दुःख निवारण तो होता ही है साथ ही शुख समृद्धि का विस्तार होता है। पूजा अर्चना के बाद राधा रानी के निमित्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुकेश कुमार सैनी,असीम कुमार शर्मा,सत्य प्रकाश शर्मा,अंकित पालीवाल,देवेंद्र शर्मा,रजनीश वार्ष्णेय,तेजवीर सिंह जादौन,शिव प्रकाश अग्रवाल,पवन तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI