टीवी 30 इंडिया बताने जा रहा है जन्माष्टमी व्रत की महिमा
1 min readदर्शकों जिस तिथि में सूर्य नारायण उदय होते हैं वही तिथि पर्व माना जाता है 7 तारीख को श्री कृष्णा जन्मोत्सव पावन पर्व शुभ माना गया है भगवान श्री कृष्णा युधिष्ठिर जी से कहते हैं 20 करोड़ एकादशी व्रत के समान अकेला श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत है धर्मराज सावित्री से कहते हैं भारतवर्ष में रहने वाला जो प्राणी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है वह 100 जन्मो के पापों से मुक्त हो जाता है जन्माष्टमी के दिन किया हुआ ज प अनंत गुना फल देता है जन्माष्टमी की पूरी रात जागरण करके ज प ध्यान का विशेष महत्व है जन्माष्टमी का व्रत संसार में सुख शांति रोग रहित जीवन देने वाला अकाल मृत्यु को टालने वाला दुखों से बचाने वाला दिवाली की रात महाशिवरात्रि की रात होली की रात और कृष्ण जन्माष्टमी की रात इन विशेष रात्रियों का जपतप जागरण बहुत-बहुत पुण्य दायक है श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मोह रात्रि कहा जाता है इस रात में योगेश्वर श्री कृष्ण का ध्यान नाम अथवा मंत्र जपते हुए जग ने से संसार की मोह माया से मुक्ति मिलती है जन्माष्टमी का व्रत व्रत राज है इस व्रत का हमको और आपको पालन करना चाहिए |
रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप