पशु चिकित्सालय के प्राचीन शिव मंदिर पर हुआ रुद्राभिषेक का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : पशु चिकित्सालय के प्राचीन शिव मंदिर पर डॉक्टरों व शिवभक्तों ने रुद्राभिषेक का आयोजन किया
सावन मास में शिव भक्तों के द्वारा शिव मंदिरों पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर शिव की पूजा अर्चना की जाती है। इसी क्रम में सिकंदराराऊ के पशु चिकित्सालय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर डॉक्टरों व शिव भक्तों के द्वारा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां विद्वान पंडित शैलेंद्र दीक्षित एवं विष्णु दीक्षित के द्वारा पूरे विधिविधान से मंत्रोचार के साथ डॉक्टरों व शिव भक्तों को रुद्राभिषेक कराया गया। पंडित विष्णु दीक्षित ने बताया भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से तन के रोग मिटते हैं और मन को शांति मिलती है। इस भव्य मौके पर सभी शिव भक्त मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-