सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर सनातन धर्म महासभा द्वारा दिया गया रुद्राभिषेक का आयोजन
1 min read
सिकंदराराऊ : सत्य सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में जनकल्याण की भावना, देश की खुशहाली व समृद्धि ,विश्व पटल पर एक बार पुनः सनातन संस्कृति व सत्य सनातन धर्म का परचम लहराए इस पवित्र कामना के संकल्प को लेकर श्रावण मास की पवित्र शिवरात्रि को चार पहर का रुद्राभिषेक किया गया। गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज स्थित पौराणिक मां भद्रकाली प्रांगण में स्थित सिद्ध सिद्धेश्वर महादेव का विद्वान आचार्य पंडित श्यामसुंदर उपाध्याय के पावन सानिध्य में काशी बनारस के विद्वान मनीषियों आचार्य श्रवण कुमार, आचार्य उमंग दीक्षित, आचार्य मोहित पांडेय, आचार्य विशाल दीक्षित, आचार्य अंकित भारद्वाज, पंडित अभिषेक पचौरी शास्त्री द्वारा भगवान रुद्र के सहस्त्र नामों का अर्चन कर कई तीर्थों के पवित्र जल से जलाभिषेक, दूध, दही ,घृत ,शक्कर, शहद, गुलाबजल, फलों के जूस पंचामृत आदि द्रव्यों से देवों के देव महादेव महाकाल महामृत्युंजय आशुतोष शशांक शेखर भगवान का रुद्राभिषेक किया गया। भगवान को अति प्रिय फल, फूल ,मिष्ठान, बेलपत्र ,शमीपत्र, दूर्वा, आक के फूल , भांग धतूरा व नैवेद्य अर्पित कर नमक चमक मंत्रों द्वारा विशेष विशेष पूजा अर्चना की गई।समाजसेवी बबलू सिसोदिया ,गुरु पंडित चेतन शर्मा, गीता सिसोदिया, अशोक उपाध्याय, अनुज सिसोदिया, शौर्य ठाकुर आदि ने भगवान रूद्र के सहस्त्रनाम, शिव तांडव, स्तोत्रम, रुद्राष्टकम, लिंगाष्टकम आदि की स्तुति मंगलाचरण अर्चन कर देवों के देव महादेव की जनकल्याणकारी पूजा की गई।
आचार्य श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि चतुर्मास के पवित्र श्रावण मास में महादेव इस सृष्टि के हर प्राणजीवन की कर्मों के आधार पर भरण पोषण के साथ-साथ जीवन की नैया को पार लगाने हेतु अपना आशीर्वाद देने जरूर जरूर आते हैं। इसीलिए श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है । यह पहली बार संयोग बन रहा है कि श्रावण मास 59 दिन तक भक्तों को शिव भक्ति में सराबोर करेगा। यह भी पुनर्जन्म के पुण्य प्रताप हैं उन्हीं लोगों को यह पुनीत सेवा का अवसर मिलता है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-