गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सेठ ओमप्रकाश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने कि गुरु पूजा
1 min readहसायन के गांव बदनपुर मंदिर पर राजेश गिरी महाराज महंत के यहां शिष्यों की सुबह से ही लगी रही भीड़ हर साल की भांति इस वर्ष भी हुआ भंडारे प्रसादी का आयोजन
राजेश गिरी महाराज जी ने बताया की गुरु ही शिष्य के जीवन में ज्ञान रूपी अमृत का सिंचन कर उसे ज्ञानवान चरित्रवान व समर्थ बनाता है सभी पीठाधीस महंत राष्ट्रीय हित राष्ट्र निर्माण के लिए नमन स्मरण करना चाहिए सेठ ओमप्रकाश यादव पूर्व चेयरमैन ने गुरु जी को पुष्पमाला मिष्ठान फल इत्यादि दक्षिणा दिए इस मौके पर तमाम शिष्य मौजूद रहे महाराज जी ने गुरु पूर्णिमा की मंगलमय हार्दिक शुभकामना शिष्यों को दी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर वीरपाल सिंह राम प्रताप सिंह भगवती सिंह रामकुमार सिंह विनोद बाबू राघव यादव निहाल सिंह संगीत विशाल और गुरु भक्त रहे मौजूद।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :-