आधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सा शिविर के साथ वैदिक ज्योतिष संस्थान ने मनाया भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्स
1 min readसिकंदराराऊ : आधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सा शिविर के साथ वैदिक ज्योतिष संस्थान ने मनाया भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव
शिष्य के समस्त कष्टों को दूर करते हैं एक अच्छे गुरु : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
अलीगढ। सनातन परम्परा को जीवंत रखते हुए गुरु शिष्य परम्परा के पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम सोमवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में बड़े धूम धाम से मनाया गया।
प्रातःकालीन बेला में वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के शिष्यों द्वारा आचार्य गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, रवि शास्त्री,चन्दर शास्त्री, ऋषभ वेदपाठी आदि आचार्यों ने महाराज जी के चरण पादुका पूजन वेदमंत्रो के साथ करवाया तत्पश्चात पुष्प माला, पटका ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
सांयकाल 5 बजे से मेरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में शहर के वरिष्ठ उद्योगपति धनजीत बाड्रा की माताजी श्रीमती उर्मिल बाड्रा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री ब्रजेन्द्र सिंह, विवेक बंशल जी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जुलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उसके बाद स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज जी के भक्तों ने गुरु स्तुति का पाठ कर पूजन अर्चन किया इस अवसर पर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि मानव जीवन में एक अच्छे गुरु का होना अत्यंत जरूरी है। गुरु के पास आपको न केवल आपके जीवन के कष्टों से अपितु स्वयं से भी परे ले जाने की अद्भुत क्षमता होती है। वैदिक ज्ञान के अनुसार गुरुशक्ति को सर्वोच्च स्थान और आदर दिया गया है। गुरु का अस्तित्व भौतिक शरीर तक सिमटा नहीं है, बल्कि वह एक शक्ति है जिसे दिव्य चेतना परब्रह्म से भी उच्च माना गया है।
मंच को सम्बोधित करते हुए हाथरस के प्रसिद्ध कवि नितिन मिश्रा ने अपनी कविता की पंक्तियों से सभी भक्तों को सरोबार किया वहीं बृन्दावन के कथा व्यास शिवम शास्त्री ने सुन्दर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आये भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए आरोग्य हेल्थकेयर एंड पेन मैनेजमेंट सेंटर के एम. डी. बसंत कुमार सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें डा. श्वेता सिंह, डा.कुशल सहित उनकी टीम ने विशेष सहयोग किया।देर सांय प्रांगण में पधारे सभी भक्तों ने पूज्य गुरुदेव से चंदन लगवाकर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया देर रात तक चले इस महोत्सव में भक्तों का ताँता लगा रहा। इस अवसर पर शिवनारायण शर्मा, पी.सी शर्मा, जितेंद्र गोविल,ठा. राहुल सिंह,नवीन चौधरी, सुमित वर्मा, रजनीश वार्ष्णेय, पवन तिवारी, नेहा गुप्ता, निकिता तिवारी, दीपिका गुप्ता, आकाश दीक्षित, अजय शर्मा, अनिल राज गुप्ता,संदीप शर्मा, अशोक उपाध्याय, चेतन शर्मा,आशीष तायल,अनिल तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-