राम कथा श्रवण से मन को शांति मिलती है

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : कथा की सार्थकता तब सिद्ध होती है जब हम इसको अपने जीवन में उतार लें। उक्त बातें गांव बपंड़ई स्थित ओमकार आश्रम मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्री रामचरित मानस पाठ व प्रवचन के आठवें दिन कथा वाचक अवनीश विशिष्ठ ने कहीं। उन्होंने कहा कि राम कथा का श्रवण कर हर मनुष्य अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण कर सकता है। राम कथा श्रवण मात्र से मन को शांति व मुक्ति मिलती है।
कथा में व्यास गद्दी पूजन आकाश दीक्षित,मनोज उपाध्याय, अरुण दीक्षित, दुर्वेश पचौरी ने किया। उन्होंने व्यास जी को माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समाजसेवी आकाश दीक्षित ने कहा कि राम कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होते हैं। कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। मनुष्य का सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। कथा श्रवण का फल उसी को प्राप्त होता हैं जो संस्कारवान हो अर्थात घर में माता पिता का प्रतिदिन पैर छूकर आशीर्वाद ले।
इस मौके पर सोहित दीक्षित, अनिल पाठक, दीपेश पाठक, राजन लाल प्रधान ,हिमांशु दीक्षित, सीपी शर्मा, पंकज दीक्षित, के के, जतिन, विष्णु अंकुश पाठक आदि लोगों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।

INPUT –  VINAY  CHATURVEDI

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *