बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ बाइक सवार श्रद्धालुओं का जत्था
1 min readसादाबाद : हर साल की तरह इस साल भी गांव कुरसंडा से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए बाइक सवारों का जत्था दर्शन करने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गया। जत्थे में 14 बाइक शामिल थीं। बाइक सवारों द्वारा यात्रा शुरू करने से पूर्व कुरसंडा में कुरसंडी माता मंदिर की परिक्रमा की। उसके बाद सभी श्रद्धालु जाहरवीर मंदिर, भोले बाबा मंदिर, अटाकी माता मंदिर, पथवारी माता मंदिर होते हुए हनुमान बगीची पर पहुंचे, जहां से यह बाइक सवार अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गए।
परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पर भक्तों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यह जत्था कुरसंडा से सादाबाद में काली माता मंदिर, खाटू श्याम मंदिर होती हुई दाऊजी महाराज के दर्शन करने पहुंचा। जत्थे में शामिल श्रद्धालु बांके बिहारी वृंदावन तथा वहां से गोवर्धन परिक्रमा देते हुए बरसाना, कुरुक्षेत्र, जम्मू, कटरा, मां वैष्णो देवी के दर्शन कर शिवखोड़ी ,बूढ़े अमरनाथ, श्रीनगर ,बालटाल होती हुई बाबा बर्फानी के दर्शन करेगें। वहां से वापसी में शिव पार्वती विवाह स्थल ,गुलमर्ग, कश्मीरी लाल चौक, हनुमान मंदिर ,गुरु शंकराचार्य मंदिर, नगरकोट, चामुंडा देवी, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, नैना देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, राजघाट, बेलन, चोड़ेरे, वाली माता मंदिर आदि के दर्शन करते हुए अटाकी माता मंदिर कुरसंडा पर आएंगे। जत्थे में गणेश कुमार, अमित कुमार ,पंडित विकास शर्मा, भानु प्रताप सोनी, दिलीप गौतम, ऋषि गौतम, मेघ सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी ,पंकज कुमार, मुनेश मिस्त्री, सुरेश चंद शर्मा ,अशोक शर्मा ,दिनेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार मुरारीलाल, भोला, प्रकाश चंद्र, चंद्रवीर सिंह ,मनोज अग्रवाल, गंभीर सिंह ,मनीष कुमार, अजय फौजदार, बाबूलाल पूर्व प्रधान, मुकेश कुशवाह, मुकेश सुपरवाइजर हाथरस, भीमसेन, पवन कुमार आदि थे। जत्थे का स्वागत करने वालों में विपिन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रेमपाल कुशवाह, देशराज गोला, कमल सिंह प्रजापत, सहित दर्जनों ग्रामीणों शामिल रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-