सिकंदराराऊ में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
1 min readसिकंदराराऊ : इस्कान बांके बिहारी मंदिर की ओर से रविवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई।सुंदर रथ पर सजा कर भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम तथा बहन सुभद्रा को नगर भ्रमण कराया गया।
यात्रा बांके बिहारी मंदिर से प्रारंभ होकर नौरंगाबाद पश्चिमी, बड़ा बाजार, राठी चौराहा, पुरानी तहसील रोड , पुराना डाकघर, गौसगंज से होती हुई मंदिर पर आकर संपन्न हुई। रथ यात्रा के पूरे मार्ग में सजावट की गई थी।
इस मौके पर मंदिर के महंत जी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में हमें हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक मिलती है और ये कार्यक्रम हमारा मार्गदर्शन करते हैं। धर्म का हमारी हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व है और इस प्रकार का कार्यक्रम बार-बार आयोजित किए जाने चाहिए ताकि हमारे युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा धर्म से जोड़ा जा सके।
नगर में पहली बार जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया ।इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दर्शनों के लिए जगन्नाथ पुरी ही जाना पड़ता था। रथ यात्रा के मौके पर कस्बे के लोगों ने पंडाल लगा रथ यात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। यात्रा के साथ-साथ चल रही कीर्तन मंडली ने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय कर दिया। यात्रा के मार्ग पर पुष्प वर्षा भी की गयी।
रथ यात्रा शहर में जहां-जहां से भी गुजरी उसका जोरदार स्वागत किया गया। समाजसेवी संस्थाओं और शहरवासियों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान का प्रबंध किया। रथ यात्रा की समाप्ति पर मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान लोग रथ खींच कर लोग निहाल हुए। रास्ते भर भगवान के जयकारे और झूमते हुए लोगों का जत्था चल रहा था। जिस स्थान से यह यात्रा गुजर रही थी वहां का माहौल भक्तिमय हो जा रहा था।
शोभायात्रा की शुरुआत बिहारी जी की आरती से शुरू हुई।शोभायात्र में रथ पर भगवान जगन्नाथ,दाऊ जी महाराज और बहन सुभद्रा की भव्य प्रतिमा विराजमान थी ।रथ को पुष्पों से सुशोभित किया गया था जो हर किसी का मन मोह रहा था ।रथ को श्रद्धालुओं के द्वारा रस्से से खींचा जा रहा था श्रद्धालु रथ को खींचकर अपने आप को पुण्य के भागीदार बना रहे थे ।शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा भजन और राधे राधे का कीर्तन लोगों को आनंदमय कर रहा था।
विहारी जी के मुख्य सेवक राजकुमार वार्ष्णेय ने समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को जगन्नाथ भगबान का भंडारा वितरण किया ।शोभायात्रा के दौरान रथ उपस्थित गौरांग प्रभु जी के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया।
शोभायात्रा में अमूल वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, मुकुल गुप्ता, सुभाष वार्ष्णेय, दिनेश वार्ष्णेय, रितिक गुप्ता, पंकज राठी, अमित मेडिकल, सन्नी भारद्वाज, बृज बिहारी कौशिक, शिवम माहेश्वरी, संस्कार वार्ष्णेय, अभितेश वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय , सागर वार्ष्णेय,आरती वार्ष्णेय, नंदनी वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय ,रेखा वार्ष्णेय, कनक वार्ष्णेय,विधी वार्ष्णेय, शिल्पी माहेश्वरी, गोविंद,मोक्ष,नकुल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-