सिकंदराराऊ : भागवत कथा के सातवें दिन भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन
1 min readसिकंदराराऊ : पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर किले वाली माता परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के सातवें दिन भगवान कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मां देवकी को वापस देना, सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास पंडित गणेश कृष्ण कौशिक ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए । यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे लेकिन द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं, इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है, जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। कृष्ण सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया हुआ। उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी है। प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं।
नगर की वरिष्ठ समाज सेविका अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती ओमवती शर्मा, किले वाली माता के महंत पुजारी रामचंद्र ब्रह्मचारी , आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित, वीरेंद्र सिंह चौहान , भाई कामता प्रसाद, बबूलू सिसोदिया, चेतन शर्मा , लक्ष्मण स्वरूप शर्मा , भावना शर्मा, ज्योति शर्मा, राधिका शर्मा, शिवकुमार पुंडीर आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया और भागवताचार्य का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है। आज के परिवेश में यह आवश्यक हो गया है । युवा पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ा जाए। भागवत कथा एक सशक्त माध्यम है जो भक्ति के साथ संस्कार, संस्कृति और धर्म का प्रचार करती है।
इस अवसर पर रामप्रताप चौहान, राजीव चतुर्वेदी , अवनीश यादव, मीरा माहेश्वरी, शिव कुमार पुंडीर , मयंक उपाध्याय माही ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आयोजकों पंडित अनंतराम शर्मा, सुमंत कौशिक, उमेश वर्मा , अमित पुंडीर, प्रियांशु कुमार, मयंक उपाध्याय माही , गौरव शर्मा , पारस शर्मा , संदीप शर्मा, राजू पंडित , दीपांशु पंडित, निक्की पाठक, सजल पंडित , मोहित यादव , मयंक यादव , मुरारी लाल कश्यप, गिरधारी लाल गोयल, तरुण शर्मा , युवराज पंडित आदि मौजूद रहे |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-