गांव माडी में धूमधाम से हुई देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : धार्मिक आयोजन व विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ क्षेत्र के गांव मांडी में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार एवं मां दुर्गा, भगवान परशुराम तथा गंगा मैया सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पूजा अर्चना करके एवं फीता काटकर किया वहीं आयोजकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहित उपाध्याय का फूल मालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन होना आवश्यक है ।गांव में मंदिर का निर्माण होने से यहां पर गांव के लोग पूजा-अर्चना करेंगे। इससे धर्म को बढ़ावा मिलेगा और बच्चों में धर्म के प्रति जागरूकता आएगी । सनातन संस्कृति पर समय-समय पर अतिक्रमण करने का प्रयास विधर्मियों द्वारा किया जाता रहा है। अपने धर्म को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए और बढ़-चढ़कर धार्मिक विचारों का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों में बच्चों को भी शामिल करें । जहां देवताओं का वास होता है वहां पर नकारात्मक शक्तियां नहीं ठहरती और क्षेत्र के सभी लोगों का कल्याण होता है।
स्थापना से पहले प्रतिमाओं की गाजे बाजों के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई। सुंदर सुंदर भजन भजनों को सुनाकर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया गया। जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया। विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। उसके शिव पार्वती के पूरे परिवार सहित मूर्तियों को एक पालकी में रखकर पूरे गांव में गाजे बाजों के साथ भ्रमण कराया। लोगों ने जगह जगह स्वागत किया और प्रसाद का विवरण किया गया। भ्रमण के बाद शिव पार्वती के साथ पूरे परिवार को मंदिर में स्थापित कर दिया गया। मूर्ति स्थापित के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर गांव के साथ आस पास के गांव के लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्वान आचार्य के पावन सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान एवं हवन यज्ञ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राम कुमार उपाध्याय, श्री बृजेश उपाध्याय, कुलदीप उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष मोहित उपाध्याय, विनय चतुर्वेदी, नितिन पचौरी, उत्कर्ष पाठक, कन्हैया पचौरी समाज सेवी, नरेंद्र उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, अंकित कौशिक, कपिल कौशिक, छोटू कौशिक, कन्हैया उपाध्याय, कृष्णा उपाध्याय, कमलेश उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, मनीष उपाध्याय, विपन उपाध्याय, महान पंडित , शुभम पाठक , रवि पंडित , नीशू पंडित, कन्हैया शर्मा, शिवम दीक्षित, मनीष, शेखर आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *