सिकंदराराऊ : हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
1 min readसिकंदराराऊ : श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन दिन पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर योगीराज भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्म उत्सव की खुशी में भागवत प्रेमी महिलाओं ने भजन संकीर्तन पर कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव जमकर नृत्य किया एवं ठाकुर जी के जन्मोत्सव की खुशी में खूब ईश्वरीय सौगात खैरात बरसाई। प्रभु श्री इंद्रदेव के प्रकोप से बचने के लिए ब्रज वासियों एवं बाल सखाओ को लगातार 7 दिन की बरसात के बाद गिर्राज को अपनी उंगली पर धारण कर बचाया और इंद्र का अभिमान चूर किया। गोवर्धन पूजा में भागवत प्रेमियों द्वारा अपने-अपने घर से पुआ मालपुआ खीर तरह-तरह के व्यंजन का भोग लगाकर प्रभु को समर्पित किया तो वहीं वरिष्ठ समाज सेविका परशुराम वाटिका की प्रबंधक ओमवती शर्मा द्वारा अन्नकूट प्रसादी का ठाकुर जी एवं गिर्राज जी महाराज को प्रसादी अर्पण कर समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रभु चरणों में कामना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय शिक्षक सुभाष चंद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव अंकित पुंडीर, हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित, मनोज पंडित, परशुराम सेना के प्रदेश सचिव रिंकू शर्मा , राजेश शर्मा कॉलोनाइजर, फौजी बृज बिहारी कौशिक, युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष निखिल पाठक ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक किले वाली माता मंदिर के महंत पुजारी रामचंद्र ब्रह्मचारी जी, संयोजक पूर्व सभासद चेतन शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । इस अवसर पर पंडित अनंत राम शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, आचार्य सुमंत कौशिक, बबलू गुप्ता, अमन महाजन, पारस शर्मा, मयंक शर्मा , गिरधारी गोयल, रविंद्र सोनी, उमेश सोनी, प्रियांशु, रामकुमार गुप्ता, अशोक कुमार, संदीप शर्मा , सजल पंडित , शिवम आजाद, आकाश शर्मा, दीपांशु पंडित, रेयांश उर्फ वंश पंडित, कन्हैया शर्मा ,मुरारी लाल कश्यप आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-