हसायन : श्रीमद् भागवत कथा का बड़े ही मर्मज्ञ तरीके से वर्णन किया गया
1 min readहसायन : मोहल्ला अहिरान में सो रही श्रीमद् भागवत कथा आज चौथा दिन राजू शास्त्री कथा व्यास श्री मुख से भागवत कथा का बड़े ही मर्मज्ञ तरीके से वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण जन्म की लीला का विस्तार पूर्वक वर्णन किया इसके साथ ही राजू शास्त्री का स्वागत सम्मान किया स्वागत करने वाले मोर मुकुट कुशवाह पूर्व सभासद और रामेश्वर यादव ने पटका पहनाकर और खाटू श्याम का चित्र देखकर व्यास गद्दी की पूजा अर्चना मोर मुकुट कुशवाहा ने सभी कलश वाली कन्याओं को टिफिन मिष्ठान वितरण किए भारत सिंह यादव राजा परीक्षित का भी किया स्वागत सम्मान |
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें : हाथरस के अटाकी माता मंदिर का महत्व