भागवत कथा श्रवण से ही पाप नष्ट हो जाते हैं: चंद्रगुप्त
1 min readसिकंदराराऊ : ब्लॉक के गांव नगला चीकना में ब्लॉक सचिव विष्णु चंद्र के द्वारा चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निखिलवर्ती पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष डॉ गौरव कश्यप ,सोशल मीडिया के जिला प्रभारी पवन पंडित आदि कांग्रेसियों ने भागवत आचार्य को पीत वस्त्र उड़ा कर, पगड़ी पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया । आयोजन मंडल ने सभी अतिथियों का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आयोजन करता वास्तव में भाग्यशाली है जो भागवत का आयोजन करने का अवसर परम प्रभु परमात्मा ने उनको दिया और आज हम सब को बुला कर आचार्य जी का आशीर्वाद और ऐसे पावन पुण्य कार्य में से भागी बनाया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से ही पाप नष्ट हो जाते हैं। सनातन धर्म की मजबूती और प्रचार प्रसार अब हम अपनी संस्कृति को साकार करने हेतु सभी भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें।
इस अवसर पर ग्रामीण अंचल के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI