भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर दाऊजी मंदिर पर बैठक का हुआ आयोजन
1 min read
हसायन : परशुराम सेवा समिति के द्वारा दाऊजी मंदिर पर बैठक का हुआ आयोजन जिसमें शोभायात्रा के अध्यक्ष कैलाश पंडित ने दी जानकारी और बताया गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार समय समय 4:00 से भगवान परशुराम शोभा यात्रा का शुभारंभ दाऊजी महाराज रेवती मैया के मंदिर से प्रारंभ होकर हसायन नगर के मुख्य मार्गों से होकर भ्रमण करेगी जिसके उद्घाटन करता सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस पूर्व सांसद-
विशिष्ट अतिथि रामेश्वर उपाध्याय ब्लाक प्रमुख मुरसान – चिराग वीर उपाध्याय युवा भाजपा नेता यह पूरी जानकारी परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश पंडित ने दी l
INPUT – YATENDRA PRATAP