आज का पंचांग 23 अप्रैल 2023
1 min readपंचांग के अनुसार 23 अप्रैल 2023 , रविवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. आज वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. तृतीया की तिथि प्रात: 7 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चतुर्थी की तिथि प्रारंभ होगी. आज का दिन धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम है. आज सौभाग्य योग बना हुआ है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा वृष राशि में रहेगा |
आज की तिथि
आज के पंचांग के अनुसार 23 अप्रैल 2023, रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया की तिथि है. वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया की तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. आज ही चतुर्थी की तिथि प्रारंभ हो रही है. इस दिन सूर्य देव की पूजा का उत्तम संयोग बना है.
आज का नक्षत्र
23 अप्रैल 2023 को पंचांग के अनुसार रोहिणी नक्षत्र रहेगा. रोहिणी नक्षत्र आकाश मंडल का चौथा नक्षत्र है. रोहिणी नक्षत्र को वृष राशि का मस्तक कहा गया है. रोहिणी नक्षत्र में जन्मे जातक सुन्दर एवं मीठा बोलने वाले होते हैं. रोहिणी नक्षत्र में जन्में लोग पारिवारिक होते हैं, अपने प्रियजनों को खुश रखने के लिए हर तरह का प्रयास करते हैं.रोहिणी नक्षत्र के जातक बहुत ही सुंदर, बड़ी-बड़ी आंखों वाले, तेजस्वी, पद- प्रतिष्ठा से पूर्ण होते हैं.
आज का राहुकाल
पंचांग के अनुसार 23 अप्रैल 2023, रविवार को राहुकाल शाम : 5 बजकर 13 मिनट से रात: 6 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है .
आज का मंत्र
ऊं भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।
INPUT – BUERO REPORT