गांव नगरिया में परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर हुई पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : गांव नगरिया कपसिया में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने हवन पूजा कर भगवान परशुराम से विश्व कल्याण , सुख- शांति और समृद्धि की कामना की । हवन पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात विप्र समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ , जिसमें विप्र समाज के सभी लोगों ने एक – एक कर अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत कर आयोजन को सफल बनाया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण कान्त कौशिक, सत्यप्रकाश पाठक , प्रशांत शर्मा, देवेश शर्मा , सतीश पाठक , धर्मेंद्र शर्मा , गौरव पाठक, धर्मेंद्र त्यागी , रिंकू शर्मा, कृष्णा पाठक , गोपाल कौशिक , माधव उपाध्याय, सुनील शर्मा, दीपक पचौरी ,आशुतोष उपाध्याय, करन शर्मा, पंकज पाठक, देवदत्त उपाध्याय , कान्हा उपाध्याय , मुकुल शर्मा, हर्ष शर्मा , अनुज शर्मा, पवन उपाध्याय , भू प्रकाश पचौरी , शुभम शर्मा, बादशाह शर्मा , आदि पंडित , बाबू शर्मा , अंशू पंडित , हरी शर्मा , सोनू , प्रेमदत्त शर्मा , अजय शर्मा , उपेंद्र शर्मा , पिंटू , राजेंद्र , नीरज शर्मा , राजन , लालाराम आदि जन उपस्थित रहे।

INPUT _ VINAY CHATURVEDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *