सिकंदराराऊ : परशुराम वाटिका पर धूमधाम के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव
1 min readसिकंदराराऊ : पंत चौराहा परशुराम वाटिका पर अक्षय तृतीया का पर्व महर्षि भगवान श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया गया । विद्वान डा अरविन्द भारद्वाज के पावन सानिध्य में यज्ञाचार्य पंडित सुनील शास्त्री द्वारा श्री नारायण महायज्ञ में महर्षि भगवान श्री परशुराम जी के सहस्त्र मंत्रों द्वारा आव्हान कर अंग पूजन नमक चमक मंत्रों पर कार्यक्रम के आयोजकों समाजसेवी पूर्व सभासद पंडित चेतन शर्मा, ब्रज आंचल मीडिया के मुख्य संपादक पवन पंडित , आरती त्रिवेदी , मनोज पंडित , परशुराम सेना के प्रांतीय अध्यक्ष मयंक उपाध्याय, महामंत्री सजल पंडित , निर्यातक दिनेश शर्मा , परशुराम सेना के संयोजक पारस शर्मा, आकाश दीक्षित, दुर्वेश पचौरी आदि गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने यज्ञवेदी में विशेष आहुतियां देकर क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि उन्नति देश में राम राज्य की स्थापना, देश की सीमाओं की पड़ोसी मुल्कों की नापाक हरकतों से रक्षा करने की कामना की गई । महर्षि भगवान श्री परशुराम जी का विभिन्न तीर्थों के पवित्र जल एवं पंचामृत ,फलों के जूस, गुलाब जल, इत्र आदि से महा अभिषेक कर वैदिक मंत्रों पर अंग पूजन कर का आवाहन किया गया । आधुनिक यंत्रों पर संगीतमय हरि नाम संकीर्तन किया गया । 51 दीपों से अपने आराध्य भगवान परशुराम की महाआरती कर समस्त मानव जाति के कल्याण अमन चैन शांति सौहार्द भाईचारा की कामना की गई ।
कार्यक्रम में सभासद कमलेश शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा , अरुण दीक्षित, रिंकू शर्मा , देवेंद्र दीक्षित शूल , अनिल पाठक , सोमदत्त शर्मा, सोनू शर्मा, आकाश शर्मा , अंकुर पाराशर, दीपांशु पंडित , अभिषेक शर्मा , कन्हैया पचौरी, उन्नति भारद्वाज , शांभवी पाठक , कार्तिक शर्मा , निखिल वशिष्ठ, प्रियांशु पाराशर , उत्कर्षवर्ती पाठक , मनोज राजोरिया, पंकज शर्मा, रूद्र पंडित, अतुल भारद्वाज, उमेश शर्मा , पुष्पेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा , यश उपाध्याय , पंडित राजू शर्मा, हरिशंकर शर्मा, युवराज पंडित ,सुमित कश्यप आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI