पुरदिलनगर : हनुमान जन्मोत्सव पर पुरदिलनगर में हुआ धार्मिक आयोजन एवं धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा
1 min readपुरदिलनगर : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया । पहले मुख्य बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन एवं भंडारे का आयोजन किया । पश्चात शोभायात्रा जलेसर रोड स्थित बालाजी मंदिर से शुरू होकर ,गली मोहल्लों से निकल कर मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर समापन हुई, माँ काली की झांकी आगे करतब दिखाते हुए चल रही थी माँ काली की झांकी मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं ।नगरवासियों ने पुष्प वर्षा की।
श्री हनुमान सेवा समिति का यह आयोजन बहुत प्रशंशनीय है एवं इस आयोजन में सुरेश आर्य, सचिन दीक्षित,ओम प्रकाश गुप्ता,अमित व्याणी,वरुण राठी, ,गौरव राठी,शशी भारद्वाज,हरीश गोयल ,शैलेश काकाणी,रवी कुशवाह , एवं बजरंग दल के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा ,क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी,एवं चौकी प्रभारी सचिन चौधरी पुलिस वल के साथ मौजूद रहे।मेला शान्ती पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ । सभी भक्तों ने जमकर आनंद उठाया।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA