गांव नगरिया में धूमधाम के साथ किया गया हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : गांव नगरिया कपसिया में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा और भंडारे का हुआ आयोजन किया गया । शोभा यात्रा के दौरान पूरा गांव भक्तिमय हो गया और बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा गांव नगरिया से प्रारंभ होकर कपसिया , कासिमपुर , मुबारकपुर, मानिकपुर , मऊ चिरायल, अख्तियारपुर गांव में निकलते हुए वापिस नगरिया में समाप्त हुई । फिर गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर हनुमान चालीसा , आरती का पाठ कर भंडारे का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कृष्णकान्त कौशिक , प्रशांत शर्मा , देवेश शर्मा , पवन उपाध्याय, पंकज पाठक , राजीव पाठक , गौरी पाठक , गोपाल कौशिक , गौरव पाठक, अश्वनी उपाध्याय , मुकुल शर्मा , धर्मेंद्र त्यागी , रिंकू शर्मा, रूम सिंह प्रधान , पुष्पेंद्र उपाध्याय , प्रमोद शर्मा , तोषक शर्मा , दीपक कुमार ,प्रथमेश कुमार, राजेंद्र कुमार , कृष्ण पाठक , दीपक पचौरी , सोनू , पिंटू , करन शर्मा , माधव उपाध्याय , प्रदीप पाठक आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *