गांव भटीकरा में हुआ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन, धूमधाम से निकाली गई मां काली की शोभायात्रा
1 min readसिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र के गांव भटीकरा स्थित सिद्ध पीठ मां भद्रकाली मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। नवरात्रों के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली शोभा यात्रा निकाली गई जो अगसौली चौराहा से प्रारंभ होकर पचों होते हुए भटीकरा पहुंची। शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। क्षेत्र की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मीठे शरबत एवं जल सेवा के माध्यम से शोभा यात्रा में चल रहे हर सनातन प्रेमियों का स्वागत किया। शोभा यात्रा का शुभारंभ गाजियाबाद से पधारे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की पूर्व चीफ इंजीनियर पंडित राधेश्याम शर्मा , सिद्ध पीठ मां भद्रकाली मंदिर के महंत परम पूज्य स्वामी अगदानंद जी महाराज, ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, भटीकरा गांव के प्रधान एवं शोभायात्रा संयोजक राजेश नागर एवं समाजसेवी पूर्व सभासद पंडित चेतन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां काली की पूजा अर्चना व आरती उतार कर एवं फीता काटकर किया गया ।
शोभायात्रा में कई दर्जन राधा कृष्ण , दुर्गा माता, श्री राम दरबार , श्याम प्रभु की झांकी के अलावा काली की सवारी लांगुराओं के साथ करतब दिखाते हुए चल रही थी। शोभा यात्रा का जगह जगह आरती उतार कर जोरदार स्वागत किया गया। सुरक्षा की कमान चौकी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सारस्वत पुलिस पीएसी के साथ संभाल रहे थे ।
INPUT-BUERO REPORT