सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर भव्य आरती एवं फलाहार प्रसादी वितरण के कार्यक्रम का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : नवरात्रों के पुनीत पावन दिनों में पथवारी माता मंदिर पर हुआ फलाहार का आयोजन नगर के कासगंज रोड स्थित सिद्ध सिद्धेश्वरी मां ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत सह संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन वार्ष्णेय द्वारा माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया। विद्वान आचार्यों के पावन सानिध्य में मंदिर के पुजारी महंत जगदीश कश्यप द्वारा दुर्गा महा मंत्रों पर पूजा अर्चना कराई गई एवं माता दुर्गा के सहस्त्र स्तोत्रम पर मंगलाचरण कर देश की खुशहाली, उन्नति, समृद्धि , आतंकियों, नक्सलियों देशद्रोहियों से देश के हर प्राण जीवन की रक्षा करने की माता रानी के चरणों में कामना की गई । मां पथवारी बृजेश्वरी माता की आधुनिक यंत्रों पर भव्य आरती की गई एवं महिलाओं द्वारा माता रानी की भजनों का गुणगान किया गया। पूर्व चेयरमैन वर्षा वार्ष्णेय, अमोल चंद पब्लिक स्कूल के एमडी सागर वार्ष्णेय द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को फलाहार कराया गया। मंदिर कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता , वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरो लाला, समाजसेवी चेतन शर्मा द्वारा आगंतुक प्रबुद्धजनों का चुनरी उड़ाकर व माला पहना कर माता रानी की सौगात देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन वार्ष्णेय, वर्षा वार्ष्णेय, सागर वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, चंचल गुप्ता, बबलू सिसोदिया, चेतन शर्मा, बृज बिहारी कौशिक, विपिन लाल गुरु, अभिषेक वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, विपिन सुपारी, नीरज उर्फ नीरू यादव, अमन गुप्ता, मालू, धर्मेंद्र कुमार डीके, दीपक सक्सेना, संतोष यादव सभासद, पवन वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT-BUERO REPORT