हाथरस : एडीएचआर के होली मिलन समारोह एवं भजन संध्या में उमड़े लोग
1 min readहाथरस : ब्रज में धूम मची आई होली की बेला, जगत होरी ब्रज होरा।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा होली के पावन पर्व पर होली मिलन समारोह का आयोजन आगरा रोड स्थित गेस्ट हाउस पर किया। जिसमें खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्त खाटू श्याम जी के, राधा रानी के, कन्हैया जी के भजनों पर नृत्य करते हुए आनंद लिया।
भजन गायकों ने मुरली वाले की सजी है बारात दूल्हे नंदलाला, रस से भरी राधा रानी प्यारी लागे, मैं तो वृंदावन को जाऊं, आदि भजनों पर नृत्य करने पर मजबूर हो गए।
कार्यक्रम में सुधीर अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, सौरभ सिंघल, डा.पी.पी.सिंह, शैलेंद्र सांवलिया, राकेश किशोर गौड़, मनोज वार्ष्णेय, नवीन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, वर्षा वार्ष्णेय, नमन खण्डेलवाल, कमलकांत वार्ष्णेय आदि सैकड़ों महिला पुरुष भक्तगण उपस्थित रहे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI