बिसौली कोतवाली क्षेत्र में बेटी का जमीन का हिस्सा न देने के कारण पिता-पुत्र ने दामाद को गोली मार दी
1 min read![](https://tv30india.in/wp-content/uploads/2023/02/bbb.png)
बिसौली कोतवाली क्षेत्र में बेटी का जमीन का हिस्सा न देने के कारण पिता-पुत्र ने दामाद को गोली मार दी । दामाद के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया । घटना के बाद घायल दामाद को chc बिसौली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है । घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है। वही आरोपित पिता-पुत्र दोनों फरार हैं। घायल दामाद ने बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है और अपनी जमीन दूसरी पत्नी के नाम कर दी है जिसके चलते साले और उसके पिता ने हमला किया है । आपको बता दे कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आडूपुरा निवासी लायक सिंह की पहली शादी ग्राम सर्वा निवासी उरमान की पुत्री कमलेश से हुई थी। आपसी विवाद के चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। तीन साल पहले पहली पत्नी मायके चली गई। इसके बाद लायक सिंह ने दूसरी शादी आरती से कर ली। कुछ दिन पहले लायक सिंह ने जमीन दूसरी पत्नी के नाम कर दी। इस बात की जानकारी पहली पत्नी के मायके वालों को हुई । लायक सिंह जब बाइक से अपने घर जा रहा था तब साले और ससुर ने पहली पहली के नाम जमीन करने को कहा जिससे बाद विवाद हो गया और फिर गोली मार दी गई । घायल को पहले सीएससी में भर्ती कराया गया उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है |
INPUT-AJAY PATHAK