एटा : मामा भांजे की दरगाह पर जात करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
1 min read
एटा : जलेसर में मामा भांजे की दरगाह पर जात करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । लेकिन साप्ताहिक लॉक डॉउन के कारण मायूस हुए श्रद्धालु दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु लौट रहे हैं बगैर जात किए प्रशासन और श्रद्धालुओं में हुई कई बार नोकझोंक। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की श्रद्धा से हो रहा है खिलवाड़ बूढ़ी श्रद्धालु प्रशासन के पैर छूकर मिन्नतें करते हुए जात करने के लिए बोल रही है लेकिन प्रशासन नहीं पसीजा
रिपोर्ट : कौशल प्रताप सिंह