हाथरस : ब्रजद्वार के भक्तों ने किया गिर्राज जी का महा अभिषेक
1 min readहाथरस : बीते समय में देश और समाज में महामारी से हुई जनहित और बिगड़े आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए श्री राम दरबार प्रभात फेरी मंडल के तत्वावधान में गिर्राज जी के अभिषेक के साथ प्रभु दर्शन अन्य अनुष्ठानों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मंगला आरती के साथ फेरी भ्रमण से हुई। प्रभात फेरी के बाद ब्रजद्वार के भक्त गोपाल धाम से ब्रज भ्रमण के लिये निकल नीम गांव, गोबर्धन पहुँचे। जहां सुदर्शन महाराज की तपस्या स्थली रहे निंबार्क मंदिर ब्रजद्वार के भक्तों ने पं. भोलाशंकर शर्मा के नेतृत्व व पं.गोपाल शर्मा के आचारियुत्व में गिर्राज महाराज का अभिषेक-पूजन कर महामारी से सुरक्षा और देश की आर्थिक सुदृढ़ता की मांग भगवान से करते हुए जय घोष किये। फिर श्री धाम बरसाना पहुंच लाड़लीलाल के दर्शन व परिक्रमा संपन्न की तदुपरांत गोवर्धन में भजन-कीर्तन के साथ मानसी गंगा परिक्रमा व चकलेश्वर, साक्षी गोपाल, मनसा देवी, दान घाटी गिर्राज जी के दर्शन के उपरांत अनुष्ठान का देर रात चक्की बाजार स्थित गोपाल धाम पहुँच कर समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. भोलाशंकर शर्मा, सीताराम अग्रवाल, पं. गोपाल शर्मा, आशीष जैन, पंकज गुप्ता, चेतन अग्रवाल, राजू शर्मा, रोचक जैन, विकास अग्रवाल, प्रियाजी गार्मेंट, खिलौनी बाबू, व संजय दीक्षित एडवोकेट के अलावा दर्जनों भक्तों ने सहभागिता कर प्रभु कृपा प्राप्त की।