गुरु वही होता है जिसे पूर्ण विद्याओं का ज्ञान हो

1 min read
Spread the love

हाथरस : हाथरस गुरु पूर्णिमा के महान पर्व के अवसर पर महात्मा त्रेता नंद एवं महात्मा प्रभाती बाई एवं मधु लता बाई द्वारा सर्वधर्म आश्रम गंग नहर पुल आगरा अलीगढ़ रोड पर सत्संग के माध्यम से प्रेमी भक्तों को समझाते हुए गुरु की महिमा का वर्णन किया । गुरु वही होता है जो पूर्ण विद्याओं का ज्ञान हो उनके बताये मार्ग पर चलना तय करता है सत्य ज्ञान का गुरु ही देते हैं हम सद्गुरु की शरण में आते हैं अपने जीवन का कल्याण करते हैं जिस कबीर दास जी ने कहा कि गुरु गोविंद दो उ खड़े किनके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताए इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन का दान पुण्य करने का स्वतः ही फल प्राप्त होता है महात्मा प्रभाती भाई ने भजन के माध्यम से समझाया मेरे सतगुरु का मेरे ऊपर हाथ हो कृपा बनाए रखना महात्मा मधु लता बाई ने भी भजन के माध्यम से समझाया इस मौके पर हरवीर सिंह देव प्रकाश महेंद्र सिंह हीरालाल सत्यवीर सिंह वीरपाल सिंह संजय सिंह सत्य प्रकाश तोताराम सतीश कुमार पप्पू शर्मा श्यामवीर सिंह भगवती प्रसाद शर्मा राहुल जैन रामपाल गुप्ता राकेश शर्मा शिवराम गौतम कमला वर्मा अनीता वर्मा बीना देवी गोरा देवी संतोषी देवी मीरा देवी सुनीता अनीता देवी मुख्य तयारी देवी ज्ञानेन्द्र सिंह पिंकी गौतम प्रेमी वक्त मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *