कानपुर : परमट मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की कतारे
1 min read
कानपुर : सावन मास के पहले महीने में बाबा परमट के शिव धाम में भक्तों की लंबी कतारें साथ देखी गई यहां पर गोविंद नियमों का पालन कराया जा रहा था मध्य रात्रि से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे आज सावन का पहला सोमवार है जिसे देखते हुए परमट में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे सुबह से ही भक्तों बाबा के दरबार पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया
input : अभय ठाकुर