मैन्डू स्थित भैरव के मंदिर पर हुआ मेले का आयोजन
1 min readमैन्डू स्थित प्राचीन मंदिर भैरव बाबा के मंदिर पर सावन के पांचवे रविवार को मेले का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, तथा पूजा अर्चनाकर भव्य दर्शन किए बताते हैं, कि भैरव बाबा का मंदिर कई वर्षों पुराना है, यहां पर दूरदराज से सावन माह के महीने में भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं| तथा अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं भक्तों का कहना है कि जो भी भक्त श्रद्धा से मांगते हैं, वह पूर्ण होती है, जिसके चलते आसपास व दूर दराज से भी भक्तगण दर्शन के लिए यहां पर आते हैं |